क्राइम

IPL सट्टा पुलिस ने पकड़ा, चार आरोपियों से नगदी और मोबाइल जप्त

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के निर्देशन में थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद सिह ठाकुर द्वारा थाना कोतवाली के स्टाफ को लगातार दमोह शहर में जुर्म जरामय पतारसी हेतु आदेशित किया गया था, जिसके तारतम्य में 28 मार्च 24 को थाना प्रभारी कोतवाली आनंदसिंह ठाकुर एवं कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच राजस्थान व दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते व खिलवाते हुये 4 आरोपियो के विरूद्ध 4(क) सट्टा एक्ट 109 ताहि के तहत कार्यवाही की गयी। विवेचना में अन्य आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही जारी है. गिरफ्तार आरोपियो के नाम रिंकू यादव उम्र 25 साल निवासी सिविल वार्ड नं. 4, आयुष पांडे पुत्र उम्र 21 निवासी तीनगुल्ली, सौरभ साहू उम्र 36 निवासी महाकाली चौक और चक्रेश नामदेव उम्र 42 साल निवासी फुटेरा वार्ड 4 दमोह से जप्तसुदा सामाग्री में एक मोबाईल आईफोन कंपनी का कीमती 30000 रूपये, एक मोबाईल ओप्पो कंपनी का कीमती 25000 रूपये, एक मोबाईल बीबो कंपनी का कीमती 20000 रूपये, एक मोबाईल रेडमी कंपनी का मोबाईल कीमती 10000 रूपये नगद चारो आरोपियो के कब्जे से 12650 नगद रूपये और कुल जप्तसुदा मशरूका – 97650 रूपये है
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आनंद सिह ठाकुर, उनि योगेन्द्र गायकवाड, ए.एस.आई. रमाशंकर मिश्रा, प्रधान आर. अजीत दुबे, राकेश अठ्या, सौरभ टंडन आर. कृष्णकुमार, आकाश पाठक, राजकुमार सिह ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button