कृषिमध्य प्रदेश

9 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, जलकर हुई खाक

ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
गैरतगंज । जिले के तहसील गैरतगंज क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में सोमवार की दोपहर गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। भीषण आग से लगभग 9 एकड़ की फसल को पूरी तरह खाक हो गई। स्थानीय लोगों के साधनों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से बमुश्किल आग पर काबू किया गया अन्यथा आसपास के खेतों की फसल को भी नुकसान हो सकता था। दोपहर 12 बजे अचानक आग लगने की जैसे ही लोगों को जानकारी मिली तो लोग अपने ट्रैक्टर, टैंकर व कल्टीवेटर लेकर आग बुझाने पहुंच गए। वहीं गैरतगंज की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग काबू में आई। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा बड़े पैमाने पर आसपास के इलाके में खड़ी फसल चपेट में आ सकती थी। इस घटना में किसान रविंद्र पटेल की 7 एकड़ एवं कल्लू पटेल की 2 एकड़ में लगी फसल में क्षति हुई है। राजस्व विभाग ने घटना की सूचना के बाद पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही की है। इस संबंध में तहसीलदार रामजीलाल वर्मा का कहना है कि क्षति का आंकलन कर किसान को मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button