मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर निकाली प्रभातफेरी, रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ढीमरखेड़ा के द्वारा विकासखंड के कई गांवों में प्रभातफेरी निकाली गई। उमरियापान नवांकुर संस्था द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर उमरियापान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को साथ लेकर विभिन्न मार्गों से प्रभातफेरी निकाली गई।मध्यप्रदेश स्थापना दिवस व नशा मुक्ति को लेकर छात्राओं को शपथ दिलाई गई।छात्राओं ने राष्ट्रगान और मध्यप्रदेश गान भी गाया।विकासखंड समन्वयक बबिता शाह ने बताया कि शासकीय कन्या स्कूल में रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर थाना प्रभारी एसराज पिल्लई, प्राचार्य वीरेन्द्र दाहिया, सरपंच अटल ब्यौहार, जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, समाजसेवी राजेश ब्यौहार, प्रदीप चौरसिया, राजेन्द्र चौरसिया, अंकित मेहरा, परामर्शदाता सुमित सिंह ठाकुर, सचिव सतीश गौतम, जीआरएस अतुल चौरसिया, शिक्षक मुन्नालाल ठाकुर, विश्वनाथ पटेल, नीलम चौरसिया सहित नवांकुर संस्था व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उमरियापान के सदस्यों के अलावा अतिथि शिक्षकों और अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
विकासखंड मुख्यालय में भी हुआ आयोजन
विकासखंड समन्वयक बबिता शाह ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ढीमरखेड़ा विकासखंड मुख्यालय में जन अभियान परिषद के द्वारा छात्र-छात्राओं के सहयोग से प्रभात फेरी निकाली गई।जनपद परिसर से शुरू हुई प्रभातफेरी में नारेबाजी करते हुए थाना परिसर  से पुनः जनपद मुख्यालय तक निकाली गई। जनपद सीईओ विनोद पाण्डेय ने छात्र -छात्राओं को शपथ दिलाई। थाना प्रभारी अरविंद जैन ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति और स्थापना दिवस को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर परामर्शदाता सुमित सिंह ठाकुर, सुरेश दुबे, अंकित मेहरा, एकलव्य मरावी, विनोद मेहर, सहित नवांकुर संस्थाओं और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्यों सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button