मध्य प्रदेश

जिले की 236 महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को दिया विशेष पुलिस अधिकारी का प्रशिक्षण

रिपोर्टर : कंचन साहू
उमरिया । जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन उमारिया में जिले की 236 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को विशेष पुलिस अधिकारी का प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में सामग्री प्राप्त करने, जमा करने, सुरक्षा, कानून व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को विशेष पुलिस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रकार नियुक्त पुलिस अधिकारियों की शक्तियां, विशेषाधिकार पुलिस के समान अधिकारो के समान होंगे और वह पुलिस के अधिकारी के समान वैसे ही कर्तव्य का पालन करेंगे और वैसे ही शक्तियों और अधिकारो का प्रयोग करेंगे। प्रशिक्षण के समय मास्टर ट्रेनर प्रदीप सिंह गहलोत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button