पर्यावरणमध्य प्रदेश

विशाल अजगर सांपो का डेरा, वन विभाग अधिकारी नहीं दे ध्यान

घूघस पंचायत का मामला
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
बटियागढ़ । जिले दमोह की बटियागढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत घूघस में मेन रोड की पुलिया में अजगरों सांपो का डेरा बना हुआ है जिसके चलते दहशत का माहौल बना रहता है ग्रामीणों द्वारा बताया गया है की अजगर सांप की संख्या 6 से 7 बताई गई हैं सांपो की लंबाई 10 से 12 फुट और मोटाई 1 फुट बताई गई हैं आए दिन सांपो की संख्या बढ़ती जा रही है और आए दिन स्कूल के लिए बच्चे बहा से निकलते हैं तो बच्चो में भय का माहौल बना रहता हैं और जब ग्रामीण ने इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियो को अवगत कराया तो उनका कहना है कि देखते हैं पंचनामा बनाते हैं वैसे नुकसान कुछ नहीं दिख रहा है रहने दो उनका रहवास हम नहीं मिटा सकते है। जब इस संबंध पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह लोधी ने हटा रेंजर ऋषि तिवारी को फोन पर अवगत कराया कि इस काम को सीरियस ही लीजिए क्योंकि ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहता हैं तो ऋषि तिवारी का कहना है तुम कौन होते हो हमे ज्ञान देने वाले ? हम करे अथवा न करे हमारी इच्छा, तुम ज्यादा ज्ञान न दो नहीं तो हम कांपलेंन कर देगे।इनका कहना हटा ऋषि तिवारी आबादी के नजदीक अजगर सांपों ने बनाया प्राकृतिक आवास अजगर सांपों मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची हैं जांच जुड़े हैं सांपों पकने वाले की टीम बात हो रही जल्दी सांपों पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button