मध्य प्रदेश

तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, निचली बस्तियों के घरों में पानी भरा

रायसेन। रात 1 बजे से हुई तेज बारिश ने जहां रायसेन में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है तो वह निचली बस्तियों के घरों में पानी भरा गया है तो वही मजिस्ट्रेट क्वार्टर्स,एसडीएम कार्यालय में 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया है कर्मचारी ऑफिस के अंदर जाने के लिए पानी निकलने का इंतजार करते रहे तो वहीं किसानों की भी रात भर से हुई तेज बारिश से मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
देर रात 1 बजे से हुई तेज मूसलाधार बारिश ने जहां रायसेन में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है ईट भट्टा और धान की फसल बेचने आए किसानों को काफी नुकसान हुआ है तो वही किसान भी अपनी फसलों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं,वहीं कुछ किसानों का कहना है कि जिस गेंहूँ की फसल में पानी हो चुका है उन फसल में काफी नुकसान हो सकता है और जिन फसलों में पानी होना है उनके लिए बेहद लाभदायक है।चना मसूर की फसल तेज बारिश के कारण खराब होने की स्थिति में आ गई है।रायसेन की बात करते हैं तो नगरपालिका के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है एसडीएम कार्यालय और मजिस्ट्रेट क्वार्टर के घरों में पानी भर गया है और जिम्मेदार अधिकारी मौके से नदारद रहे।

Related Articles

Back to top button