मध्य प्रदेश

डीपीसी ने बीटीआई स्कूल में ली बैठक, नए शिक्षण सत्र में दिए गए आवश्यक निर्देश

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
गाडरवारा । मंगलवार को स्थानीय बीटीआई स्कूल में जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के डीपीसी डॉ आरपी चतुर्वेदी ने क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के बीआरसी, बीएसी एवं जनशिक्षकों की बैठक ली। बैठक में नए शिक्षण सत्र के संदर्भ में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में डीपीसी डॉ आरपी चतुर्वेदी ने कहा कि सभी स्कूलों में आवश्यक मरम्मत एवं निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हों, बालिका छात्रावास की सीटों पर छात्राओं का प्रवेश हो, पीएम पोषण योजना के तहत मध्यान्ह भोजन संबंधी एसएमएस सभी स्कूल करें, प्रयास अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण समय पर हो, 6 व 7 वी वार्षिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि सभी शालाओं द्वारा हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी लोग कार्य करें। जनपद शिक्षा केंद्रों के अमले द्वारा स्कूलों की सतत रूप से मॉनिटरिंग हो एवं स्कूलों मे छात्र छात्राओं की पर्याप्त उपस्थिति के साथ पढ़ाई हो इस भावना को लेकर सभी कार्य मे जुट जाएं। बैठक में साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि अप्रेल माह से नया सत्र शुरू हो चुका है । स्कूलों में कक्षोन्नति, मैपिंग आदि कार्य जल्द पूर्ण हो एवं बच्चों की बेहतर उपस्थिति के साथ पढाई हो । बीटीआई प्राचार्य सुनीता पटेल ने बैठक में आये डीपीसी डॉ आरपी चतुर्वेदी द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करने की बात पर जोर दिया। साईंखेड़ा बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा कि सभी जनशिक्षक शालाओं के सम्पर्क मे रहकर मध्यान्ह भोजन संबंधी एसएमएस एवं रिपोर्टिंग शाला प्रभारियों से कराएं। बैठक मे एपीसी समीर त्यागी, बीएसी योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा , अरुण दुबे सहित समस्त जनशिक्षकों की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।

Related Articles

Back to top button