पर्यावरणमध्य प्रदेशव्यापार

महुआ की मीठी मीठी खुशबू से महका उपवन, महुआ बीनने मे लगी होड

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । इन दिनों गांवो खेत खलिहानों वन उपवनो मे लगे महुआ के पेड पूरे सबाब पर है ग्रीष्म ऋतु मे महुआ के पेडो मे मीठे मीठे फूल आने से एक अलग ही मीठी मदमाती खुशबू चारो ओर बिखर जाती है जिसका एक अलग ही मजा होता है। महुआ बीनने के लिए अलसुबह से ही महिलाये पुरुष बच्चे सभी नाश्ता पानी व अपने अपने गुटौआ लेकर महुओ के पेडो के नीचे जा पंहुचते है और दिन भर पेडो से टपकने वाले महुओ को बीन कर गुटउओ मे जमा करते जाते है और बाद मे वह घर लाकर इन एकत्र महुओ को तेज धूप मे सुखाया जाता है। अच्छी तरह सूख जाने बाद फिर इन्हे बाजार मे बेचा जाता है, यही इन गरीब मजदूर लोगो की कमाई का जरिया रहता है। महुआ का बहुधा उपयोग दवा दारू व पूजा आदि मे किया जाता है ।

Related Articles

Back to top button