क्राइम

गोवंश के अवशेष के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कौड़ी नदी के पास 9 अप्रैल को मिले थे अवशेष
रायसेन थाना कोतवाली को मिली सफलता

रायसेन । रायसेन के सांची मार्ग पर स्थित कोड़ी नदी के पास मिले गोवंश के अवशेष के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 9 अप्रैल बुधवार को कोड़ी नदी के पास गोवंश के अवशेष मिले थे जिस पर फरियादी जगदीश लोधी व मजीद खान निवासी कोड़ी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था वही गौरक्षक और हिंदू संगठनों ने भी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की थी घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विकास कुमार शाहवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार को आरोपियों की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिए थे इस पर एसडीओपी प्रतिभा शर्मा और थाना कोतवाली प्रभारी संदीप चौरसिया के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की दिन-रात तलाश की गई तकनीकी साक्ष्यों व मुखबारी के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अबू बकर, निवासी ग्राम पिपलाई और सलमान खान निवासी इस्लामपुर भोपाल, आमिर कुरैशी निवासी राहतगढ़ को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई इस पर उन्होंने अपना जुर्म कबूलते हुए कोड़ी पुल के पास 8 अप्रैल की रात को अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली इस पर अबू बकर, सलमान कुरेशी को गिरफ्तार कर घटना में घटना में उपयोग की गई एक कार और एक मोटरसाइकिल को जप्त की है, एवं एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए थाना कोतवाली की टीम में सतीश जालवान, मुकेश चौरसिया सुरेंद्र सिंह अमित राजपूत संजीव धाकड़ दुर्गेश राजपूत हरबंस बघेल जयदीप शामिल थे जिनकी मुख्य भूमिका रही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार टीम में शामिल पुलिस जवानों द्वारा दिन-रात मेहनत की गई थी।

Related Articles

Back to top button