कृषिक्राइमदेश विदेश

हार्वेस्टर अचानक से पलटा, 4 सवारों में से तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

मृतको को प्रशासन ने दी 4 – 4 लाख की सहायता राशि
जबलपुर जिले की सीमा कुंडम देर रात्रि सड़क मार्ग का है मामला

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले में किसानों की गेहूँ कटाई को लेकर हार्वेस्टर वापिस जाते समय देर रात्रि में अनियंत्रित हो कर पलट गया था। इस हार्वेस्टर में सवार 4 लोगों में तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गईं थीं, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया, ये घटना कल रात्रि की बताई जा रहीं है।
घटना को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मीडिया को बताया कि बधुआ से कुंडम की ओर आ रहा एक हार्वेस्टर करणपुरा गाँव के पुल पर पलट गया, इस हार्वेस्टर में चार व्यक्ति सवार थे! इस दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यू हो गई है!
अजय सिंह पिता सुख वीर सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी-श्याम गढ, करनाल हरियाणा, पप्पू सिंह ,उम्र 25 वर्ष निवासी- श्याम गढ, करनाल हरियाणा, खूब सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी- बीना
मृतकों के निकट परिजनों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। एक व्यक्ति सुखवीर सिंह पिता चतरा सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी-श्यामगढ करनाल को प्राथमिक उपचार कुंडम में करने बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया है! जिसका उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button