मध्य प्रदेश

शादी समारोह में बेटी को आशीर्वाद देने पिता की आत्मा पक्षी के रूप में विवाह कार्यक्रम में पहुंची

विचित्र किन्तु हकीकत, देखे वीडियो में
ब्यूरो चीफ भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजना में एक ऐसा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब सुर्खियां में है दरअसल रंजरा गांव के जालमसिंह लोधी की 18 अप्रैल को बेटी की शादी तैयारी के बीच अभाना के पास सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। बेटी की शादी 21 अप्रैल को थी शादी से पहले परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा था। होनी के आगे सभी लाचार थे शोकाकुल माहौल में परिवार के साथ गांव के लोगों द्वारा बेटी की शादी की तैयारी की कर 21 अप्रैल रविवार को विवाह की शादी समारोह में अचानक एक पक्षी राज शादी वाले घर में पहुंच कर सभी का ध्यान आकर्षित करतें काफी लोगों की मौजूदगी के बाबजूद ना वह डरा ना ही भागा बाद में जालमसिंह की पत्नी नोनीबाई की गोद में जाकर बैठ जाते हैं। बेटी के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने सभी लोग गांव की चंडी माता मंदिर जाने रवाना होने लगे तो नोनी बाई की गोद में बैठा पक्षी बाद में उनको बेटी की शादी में चलने को कहने पर वह भी चंडी माता मंदिर पहुंच जाता है। जहां बेटी इमरती के विवाह की रस्में शुरू होती है। ग्रामीणों बरात जनपद पंचायत जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडारी पटना दुर्ग वर देवेंद्र सिंह लोधी के साथ रस्में शुरू हुई तो यह पक्षी कुर्सियों पर बैठे जाता है। उड़कर बेटी के सिर पर बैठ जाता है मानों बेटी को आशीर्वाद दे रहा हो। इतना ही नहीं जब बेटी ने पक्षी को दूध रखा तो वह गोद में बैठकर दूध पीने लगा और बारातियों के संग खाना भी खाया यह पूरा वाकया सैकड़ों लोगों के सामने हुआ प्रत्यक्षदर्शी बने गांव के सरपंच लाखनसिंह लोधी बताते हैं कि यह पक्षी पिता की आत्मा बनकर बेटी की शादी में शामिल हुआ बल्कि शादी की पूरी रस्में पूरी होने तक गांव के चंडी माता मंदिर में मौजूद रहा और जैसे ही शादी की रस्में पूरी होते अचानक से गायब हो जाता है घटनाक्रम को लेकर ग्रामीण जालम सिंह के पक्षी के रूप में बेटी के विवाह में आने की बात कह रहे हैं वहीं पूरे गांव इस बात के साक्षी बनें है।

Related Articles

Back to top button