क्राइम

पुलिस ने साढे़ 11 लाख के सोने चांदी के जेवर किया जब्त, जांच शुरू

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । बिना वैध कागजात के परिवहन करते पकड़ा गया करीब 11 लाख 33 हजार 150 रूपये का सोना चांदी के जेवर पुलिस ने किया जब्त।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस एवं एसएसटी टीम के द्वारा आचार संहिता के दौरान बिना वैध कागजात के भारी मात्रा में सोना चांदी परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
इस संबंध में बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था कि आचार संहिता के नियमो का कडाई से पालन कराया जाए एवं आवागमन के माध्यम से रुपये पैसो बडी मात्रा में एवं चुनाव प्रचार को प्रभावित करने वाली वस्तुओ का परिवहन होने पर कठोर कार्यवाही की जाये । वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन पर थाना बरही एवम एसएसटी टीम के द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान बुलेरो क्रमांक एमपी 19 सीबी 7537 को रोककर चैक किया गया तो उसके पास एक काले रंग के रैगजीन के बैग मैं सोने चांदी से बने हुए आभूषण मिले जिसे निकालकर चैक किया गया तो चांदी से बने आभूषण कुल 6671 ग्राम जिसकी कीमत कुल 4 लाख 66 हजार 900 रुपए की एवं सोने से बने आभूषण कुल 92 gm जिसकी कीमत कुल 6 लाख 66 हजार 250 रुपए की कुल कीमती 11 लाख 33 हजार 150 रुपए के रखे मिले।
पूछतांछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राकेश सोनी पिता स्व. अयोध्या प्रसाद सोनी निवासी पोडिया थाना इंदवार जिला उमरिया हाल निवासी बरही का होना बताया । जिसे उपरोक्त सोने चांदी के सम्बन्ध मैं वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो की मौके पर कोई वैध दस्तावेज पेश ना करने पर एस. एस टी टीम से मौके पर ही उपरोक्त सोने चांदी को राकेश सोनी के कब्जे से जप्त कर अग्रिम करवाही हेतु जिला कार्यालय भेजा गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, एस.एस.टी. प्रभारी मृदुल कुमार साहू, AVFO., उप निरी. शैलेन्द्र सिंह सेंगर. उप निरी. विनोद कांत सिंह, आर. अवधेश प्रताप सिंह, आर. लालू यादव, आर. विवेक श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button