मध्य प्रदेश

नशा मुक्ति अभियान अंर्तगत विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

सिलवानी। प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश रायसेन अनिल कुमार सुहाने के मार्गदर्शन में, तहसील विधिक सेवा समिति सिलवानी द्वारा दिनांक 23 अप्रैल 2024 को विशेष नशा मुक्ति अभियान अंर्तगत किशोरो, बालकों एवं छात्रों में ड्रग तस्करी एवं दुरुपयोग वृद्वि एवं रोकथाम हेतु विधिक साक्षरता क्‍लब शासकीय उ. उ. माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त शिविर में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सिलवानी सुनीता पचौरिया ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग तस्करी एवं दुरूपयोग की असाधरण बढोतरी गंभीर व जटिल निहितार्थ सूचित करती है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित करती है। इसकी रोकथाम राज्य के साथ साथ समाज की सर्वोत्तम प्राथमिकता है। ड्रग/नशा ने निर्दोष बच्चों, नव बालकों, नवयुवकों एवं महिलाओं के ऊपर अपना भयानक शिकंजा कस लिया है। इसका खतरनाक फैलाव इससे प्रतीत होता है की नशे की शुरुआत 9-10 वर्ष की किशोर आयु से हो जाती है।
शिविर में मौजूद छात्रो को न्यायाधीश सुनीता पचौरिया द्वारा बताया गया कि नशा न सिर्फ समाज के लिए घातक है बल्कि उस व्यक्ति और उस परिवार के लिए भी घातक है जो उससे प्रभावित होता है। इसलिए नशे से दूर रहना सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नशे से पीड़ित परिवार के लोगों को विधिक सहायता उपलब्ध कराई जा जाती है। शिविर के दौरान छात्रों को नशे से दूर रहने के बारे में विस्तार से बताया गया।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में स्कूल प्राचार्य एनपी शिल्पी, विधिक साक्षरता क्लब प्रभारी विजय सोनी सहित स्कूल स्टाफ तथा छात्र मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button