धार्मिक

हनुमान जन्मोत्सव : जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तीहुं लोक उजागर… नासे रोग हरे हर पीड़ा जो सुमिरै हनुमत बलवीरा

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। श्रीराम भक्त हनुमान जन्मोत्सव शहर व आसपास के क्षेत्रों के बालाजी मंदिरों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। इस दौरान जगह-जगह पवन पुत्र हनुमान जी के दरबार बड़े ही आकर्षक रूप से सजाए गए। सुबह होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। जो देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने बूंदी मगज के लड्डूओ मावा लड्डूओ नारियल चना चिरौंजी प्रसाद चढ़ाया और बजरंगबली के दर्शन कर धर्मलाभ लिया। वहीं कई मंदिरों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
इन मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की धूम…
रायसेन शहर के सिद्ध हठीले बालाजी मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर बावड़ी पुरा वार्ड 2, मारुति नंदन मंदिर सागर रोड रायसेन पाटन देव, महाबली पंचमुखी हनुमान मंदिर गोपालपुर, सर्व मनोकामना पूर्ण सिद्ध हनुमान मंदिर नवाबपुर रामपुर दक्षिण मुखी गणेश मंदिर में मिश्र तालाब घाट, चोपड़ा किला पहाड़ी हनुमान मंदिर, सिद्ध हनुमान मंदिर शिकारपुरा, दादाजी बालाजी धाम मंदिर खूनखून वाले बाग हनुमान मंदिर पानी की टंकी पुलिस लाइन 96 क्वार्टर रायसेन हनुमान मंदिर तहसील कार्यालय परिसर रायसेन आदि हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । श्रद्धालुओं ने दादाजी हनुमान जी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया। साथ ही परिवार की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना केसरी नंदन हनुमान महाराज से की। रायसेन जिले के सिहोरा खुर्द से राम रसिया दरबार चीन दादाजी धाम मंदिर बरेली धाम सिद्ध हनुमान मंदिर धाम टेक ए पार्क कॉलोनी गैरतगंज पथरिया धाम हनुमान मंदिर आदि मंदिरों में भी धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हुए।भंडारे का आयोजन भी किया गया।
सिद्ध हठीले बालाजी मंदिर गंज बाजार रायसेन में मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा पप्पू महाराज द्वारा छप्पन भोग व्यंजनों का भोग लगाया गया। वहीं मां वैष्णो रानी दरबार समिति बस स्टैंड रायसेन के प्रमुख व्यापारी मनोज सोनी द्वारा मालपुआ प्रसाद का श्रद्धालुओं को वितरित किया गया इस कार्य में दीपक पटेल, सोनू सक्सेना, श्याम अग्रवाल, राजेश पटेल, बीएस चौहान, मदन चक्रवर्ती स्वप्निल शर्मा स्वप्निल धोनी, राकेश बाबा कुशवाहा, अभिषेक सोनी आदि ने भरपूर सहयोग दिया। गणेश मंदिर में से तालाब घाट पर हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर के पुजारी वीरेंद्र सिंह राजपूत अन्य मित्र मंडली ने भरपूर सहयोग दिया।
गंज हनुमान मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिरों को बलूनबन्दनवारों, रंगबिरंगी बिजली झालरों से आकर्षक रूप से सजाया गया।
हनुमान जयंती पर जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया।निकाली गईं शोभायात्रा। चले सुंदरकांड के पाठ। हनुमान जी की भक्ति में डूबा रहा शहर। अंजनी सुत हनुमान मंदिरों मेें आस्था की भीड़, सड़कों पर गूंजे जयकारे। हनुमान जयंती के अवसर पर जिले भर में हनुमत भक्तों की आस्था जैसे उमड़ पड़ी। भोर से लेकर देर रात तक हनुमान मंदिरों में दर्शनार्थियों की कतारें लगी रहीं। सिंदूर, चोला, प्रसाद अर्पित कर लोगों ने हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ किया और भजनों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
हनुमान मंदिरों में जन्म आरती और दिन भर दर्शन, पूजा पाठ और प्रसादी अर्पित करने के सिलसिले के बीच श्रद्धालुओं ने लंबी कतार में लगकर हनुमान जी के दर्शन किए।

Related Articles

Back to top button