धार्मिक

हर्षोल्लास से मनाया माता अंजनी के लाला श्री हनुमानजी महाराज का प्रगट महोत्सव

सनातन सेवा समिति ने पुष्प वर्षाकर किया चल समारोह का भव्य स्वागत
रिपोर्टर : रीना विनोद मालवीय
गैरतगंज । गैरतगंज नगर में श्रीहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कई आयोजन किए गए। इस अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ के साथ श्री हनुमानजी की विशेष पूजा अर्चना के कायर्क्रम हुए। मंगलवार को जन्मोत्सव के तहत नगर में श्री हिन्दू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकाला गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय के लंगर लगाकर सेवा भी की गई।
विशेष पूजा अर्चना एवं चल समारोह के साथ मनाया श्रीहनुमान जन्मोत्सव
मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के सभी मंदिरो में भक्तों की भीड़ रही। लोगो ने श्रीहनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर अंजनी नंदन की विशेष पूजा अर्चना की। इस मौके पर स्थान स्थान पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड एवं रामायण पाठ के आयोजन हुए। गांधी तिराहा के पास सनातन सेवा समिति व त्रिमूर्ति भवानी मंडल द्वारा शीतल पेय का लंगर लगाया गया। इसके अलावा श्रीबालाजी धाम सुरई घाट, संकट मोचन मंदिर नई कालोनी, बगीचा वार्ड क्रं. 7 हनुमान मंदिर, हनुमान मंदिर टेकापार कालोनी, श्रीराम जानकी मंदिर, गैरतपुर एवं गेंहूरास के मंदिरों पर सुंदरकांड, रामायण पाठ एवं कन्याभोज जैसे धार्मिक आयोजन हुए। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दु उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। चल समारोह नगर के सभी हनुमान मंदिरों पर पहुंचा। जहां हनुमान जी को विशेष प्रसादी चढ़ाई गई। नगर के सभी मंदिरों पर भगवान को छप्पन प्रकार का भोग अर्पण किया तथा सायंकाल में भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसके अलावा क्षेत्र के तपोभूमि मावलखोह धाम गढी स्थित हनुमान मंदिर, ग्राम सीहोरा खुर्द स्थित श्रीरामरसिया बालाजी धाम, बालाजी सरकार पठरियाधाम सहित ग्रामीण अंचलों में भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह से ही कार्यक्रमो का दौरा दिनभर चलता रहा।

Related Articles

Back to top button