धार्मिक

सिद्ध खेरापति संकटमोचन तलापुरा हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

रिपोर्टर : अशोक साहू
उदयपुरा । नगर के अतिप्राचीन सिद्ध खेरापति संकटमोचन तलापुरा हनुमान मंदिर पर परंपरागत हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या से अनेक वर्षों से होता चला रहा है। हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या को हनुमानजी की मूर्ति का श्रंगार चांदी के वर्कों और चांदी के आभूषणों से किया गया तथा रात्रि में बजरंग अखाड़ा लक्ष्मी चौक के द्वारा मूलचंद रैकवार के नेतृत्व में श्री हनुमानजी को फलफूल और मिष्ठान का चढावा अर्पित किया गया तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सरस्वती संगीत विद्यालय उदयपुरा के विद्यार्थी महक शर्मा और उनकी बहन सोनम शर्मा ने के अलावा मुकेश विश्वकर्मा, योगेश साहू ने कर्णप्रिय भजनों से श्रोताओं का मनमोह लिया। विशेष उल्लेखनीय है कि तलापुरा हनुमान मंदिर पर शुद्ध घी एवं मेवा से मिश्रित आटे की पंजरी का स्वादिष्ट प्रसाद बनाकर हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्रातःकालीन हनुमानजी की आरती के बाद हनुमानजी को प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया जाता है। प्रातःकालीन आरती गांव पटेल द्वारा की जाती है। इस आयोजन को हनुमान मंदिर की संंचालन समिति जनसहयोग से कराती है, मंदिर के प्रधान पुजारी पंंडित नीरज दुबे सहित पूजन मार्गदर्शक पुजारी पंंडित हरिशरण व्यास के अलावा सहयोगी पुजारी पंडित दीपक जी तथा हनुमान मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह रघुवंशी, गिरिराज सिंह लोधी सहित हनुमान मंदिर सेवाधारी युवा दल के परिश्रम से यह धर्मिक आयोजन हर वर्ष बढचढकर संपन्न होता है। नगर के अन्य सभी हनुमान मंदिरों.. लोधीपुरा हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, नर्मदा कालोनी हनुमान मंदिर, पर भी हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

Related Articles

Back to top button