हेल्थ

झोलाछाप डॉक्टर की भरमार, दर्जनों से ज्यादा गैर कानूनी अस्पताल और मेडिकल स्टौर

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह-जिले की जनपद पंचायतो मुख्य मार्केट ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरो की भरमार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उदासीनता के कारण दमोह जिले में बंगाली एवं झोला छाप डॉक्टरों की भरमार!
अगर बात करें दमोह जिले की तो दमोह जिले के ब्लाकों ग्रामीणो क्षेत्र मेन मार्केट के जबेरा अभाना तेंदूखेड़ा तारादेही तेजगढ- पास एवं बाजार में और अगर वही बात करें ग्रामीण अंचलों की तो कुकरमुत्ते के फूल जैसे क्लीनिक सजाए बैठे हुए हैं डॉक्टर दवा लगी तो आराम बरना जय जय सियाराम!
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि लाखों रुपए खर्च कर डॉक्टर की डिग्री लेकर डॉक्टरी पढ़कर लोगों को जीवन देने वाले डॉक्टर सही से काम नहीं कर पा रहे और वहां हाथ मार रहे हैं झोला छाप डॉक्टर! सूत्रो की माने तो कक्षा आठवीं पास डॉक्टर बन कर रहें इलाज कर रहे हैं जिन्हें दवा का नाम तक नहीं पता नहीं आखिर सवाल खड़ा होता है कि आखिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्यों है अनजान जब लोगों की चली जाती है जान । चिकित्सा अधिकारी कहते हैं अब होगी जांच। आखिर इन डॉक्टरों के फलने फूलने के पीछे किसका है हाथ!

Related Articles

Back to top button