मध्य प्रदेश

जिले में हायर सेकेण्डी बोर्ड परीक्षा में कुल 6679 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

रायसेन । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल 2024 को शाम 4 बजे मण्डल द्वारा घोषित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि इस बार जिले से हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में कुल 11487 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें 5390 बालक तथा 6097 बालिकाएं शामिल हैं। स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में 2552 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 1415 बालक तथा 1137 बालिकाएं शामिल हैं। जिले में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 6679 है। इनमें 2859 बालक तथा 3820 बालिकाएं हैं। इस प्रकार जिले के नियमित परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 58.14 प्रतिशत, बालकों का 53.04 प्रतिशत और बालिकाओं का 62.65 प्रतिशत रहा। जिले में स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परिणाम 16.46 रहा है। पूरक की पात्रता कुल 2105 परीक्षार्थियों को प्राप्त हुई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को छोड़कर शेष छात्र-छात्राओं में से जिले की मेरिट सूची में सोहित साहू शासकीय उत्कृष्ट उमावि विद्यालय गैरतगंज ने प्रथम स्थान, कु ख्याति कौरव अशासकीय एमडीबीएम हायर सेकेण्डरी उदयपुरा ने द्वितीय स्थान, कु. रिया रघुवंशी अशासकीय मॉ शारदा हायर सेकेण्डरी स्कूल सिलवानी ने तृतीय स्थान, अनुज कुमार वाजपेयी शासकीय सीएम राईज उमावि सिलवानी ने तृतीय स्थान, कु. सृष्टि आचार्य अशासकीय वात्सल्य कॉन्वेंट उमावि बरेली ने चतुर्थ स्थान, कु. पीहू जैन शासकीय सीएम राईज उमावि सिलवानी ने चतुर्थ स्थान, कु. नीरजा व्यास शासकीय सीएम राईज उमावि उदयपुरा ने पांचवा स्थान, कु हरिशिखा सक्सेना अशासकीय वात्सल्य कॉन्वेंट उमावि बरेली ने छठां स्थान और विकास गौर शासकीय सीएम राईज उमावि सिलवानी ने सातवां स्थान प्राप्त किया है।

Related Articles

Back to top button