मध्य प्रदेश

खुले में मांस विक्रय करने वालों को प्रशासन ने चेताया, हरी नेट से दुकानें कवर

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । खुले में मांस, मछली का विक्रय नहीं किया जाएगा प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का परिपालन कराने के लिए एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एसआर देशमुख, सीएमओ कृष्णकांत शर्मा, थाना प्रभारी संतोष सिंह ने अमले के साथ मुर्गा, मछली, अंडे का व्यवसाय करने वाले लोगों के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सख्त हिदायत देते हुए उनकी दुकानों पर विक्रय किया जा रहे हैं मांस मछली अंडे को खुले में विक्रय न करने की चेतावनी देते हुए दुकानों को हैरी नेट से ढकवा दिया। दोपहर के समय स्थानीय प्रशासन के अमले ने नगर में संचालित होने वाली मांस मछली की दुकानो का निरीक्षण किया। यहां पर अनेको दुकानदारों के द्वारा शासन की गाइडलाइन जारी होते ही अपनी दुकानों के सामने हरे रंग की नेट लगा रखी थी जिसे और अच्छे ढंग से लगाने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए वहीं साफ सफाई रखने के साथ-साथ शासन की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि खुले में मुर्गा मांस, मछली अंडे का विक्रय किया जाता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाकर दुकानें बंद कराई जाएगीं । जिस पर दुकानदारों ने प्रशासनिक अमले को यकीन दिलाया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही मांस मछली अंडे का विक्रय किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button