मध्य प्रदेश

सामुदायिक भवन की राशि गबन मामले में माप पुस्तिका प्रस्तुत करने के निर्देश

ग्राम पंचायत परसेल का मामला, ग्रामीणों ने लगाये हैं गंभीर आरोप
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत परसेल में हुये लाखों रूपये के घोटाले मामले में जिला पंचायत सीईओ ने संज्ञान लिया था। तत्संबंध में सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के द्वारा भी जांच दल का गठन किया गया था जिसमें जांच दल के द्वारा ग्राम पंचायत परसेल जाकर ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जांच की गई, जिसमें प्रथम दृष्टया जांच टीम ने यह पाया कि 16 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की राशि आहरित की गई लेकिन इस संबंध में कार्य नहीं करवाया गया। हालांकि इस संबंध में सहायक यंत्री आनंद उसरेठे ने बताया कि निर्माण कार्य के आधार पर सरपंच, सचिव और इंजीनियर से माप पुस्तिका तलब की गई है जिससे इस बात का आंकलन लगाया जा सके निर्माण कितना हुआ और राशि कितनी आहरित की गई है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत परसेल सरपंच राजेन्द्र खरे और सचिव कमलेश हल्दकार के द्वारा लाखों रूपये का गबन किया गया। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों द्वारा विभिन्न अधिकारियों को पूर्व में की गई थी लेकिन उनकी शिकायत पर कार्यवाही नहीं की जा रही थी। विवश होकर उनके द्वारा पुन: संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई जिसमें ग्रामीणों ने यह आरोप लगाये कि जब से सरपंच राजेन्द्र खरे सरपंच बने है गांव के हाल-बेहाल है और शासन की योजनाओं से भी ग्रामीण वंचित हो रहे है। साथ ही वर्ष 2020-21 में पूर्व सरपंच के समय स्वीकृत बड़ी माई सामुदायिक भवन राशि 13 लाख मनरेगा कन्वरजेंशन की प्राथमिक राशि 5 लाख रूपये स्वीकृत किये गये थे । एक वर्ष पहले प्राथमिक निर्माण कार्य किया गया लेकिन कार्य पूर्ण हुये बिना की संपूर्ण राशि आहरित कर ली गई जबकि मौके पर आज भी उक्त काम अधूरा पड़ा है। साथ ही ग्राम विकास के लिये जिला पंचायत सदस्य के द्वारा 16 लाख रूपये की राशि दी गई थी जिसमें सरपंच और सचिव के द्वारा 16 लाख रूपये की राशि का भी बंदरबांट कर लिया गया है। अभी नहीं प्रस्तुत नहीं की पुस्तिका जांच अधिकारी ने बताया कि जांच उपरांत सरपंच, सचिव और संबंधित इंजीनियर को माप पुस्तिका प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे लेकिन आज दिनंाक तक वह अपर्याप्त है। लिहाजा यदि सोमवार को इनके द्वारा माप पुस्तिका नहीं दी जाती है तो इस संबंध में जिला पंचायत जानकारी प्रेषित की जायेगी।
आनंद उसरेठे सहायक यंत्री, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा इका कहना है कि सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में माप पुस्तिका तलब की गई है। पुस्तिका प्राप्त होने के उपरांत आगामी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button