मध्य प्रदेश

टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन डालने हेतु खोदे गए रोड़ से हो रही ग्रामीणों को समस्या, कभी भी हो सकता बडा हादसा

रिपोर्टर : मदन वर्मा
बम्होरी । भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत तहसील सिलवानी के ग्राम कुंडाली में ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिल सके इसलिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा करोड़ो की लागत से पानी टंकी का निर्माण चालू है। मगर दो माह वीत जाने के बाद भी पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गई नवनिर्मित सड़को को ठेकेदार द्वारा दुरुस्त नही किया गया जिससे आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही बीच सड़को पर खुले में पाइप छोड़ दिये जिससे जिससे चार पहिया दो पहिया ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने बताया आगामी मई माह में ग्राम में शादी विवाह होने से बारात निकलने में भी खुदी सड़को एवम बीच सड़क पर पड़ी पाइप लाइन से काफी दिक्कत होगी । ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़को पर बिछाई गई ओपन पाइप लाइन बीच सड़क पर पड़ी है जिसमे नालियों का गंदा पानी भरा रहा है खुले में पड़ी पाइप लाइन से जहां एक और आवागमन में परेशानी हो रही तो वही मोटरसायकिल सवार एवं छोटे बच्चे बुजुर्ग अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणो ने कहा इसकी शिकायत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार को करने के बाद भी विभाग का कोई अधिकारी जांच करने नही आया जवकि निर्माण कार्य की जांच नियमित होनी चाहिए ठेकेदार एवं पीएचई विभाग की मिलीभगत के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन द्वारा भी लापरवाही पुर्वक चल रहे टंकी निर्माण पर ध्यान नही दिया जा रहा है।ग्रामवासियों के अनुसार पाइप लाइन भी गुणवत्ताहीन एवं नकली लेजम पाइप डाली है जिसमे चंद वर्षो में पानी लीकेज होने की संभावना है एवं टंकी निर्माण में भी गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिससे करोड़ो रुपये से निर्मित टंकी कुछ वर्षों में ही भृष्टाचार की भेंट चढ़ कर क्षतिग्रस्त हो जाएगी।
ग्रामीण महेश कुमार, रामकुमार, दिगम्बर पटेल, नवल साहू, धर्मेन्द्र लोधी, सुरेश कुमार, जालम सिंह, कमर अली, इमरान खान, नरेंद्र लोधी, गब्बर सिंह लोधी घनश्याम लोधी आदि ने खोदी गई नवनिर्मित सड़को को शीघ्र दुरुस्त कराने की शासन से मांग की हैं।

Related Articles

Back to top button