मध्य प्रदेशहेल्थ

रायसेन जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शाम 5 तक लगाए गए 23745 वैकशीन डोज

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
जिले में कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन के द्वितीय डोज़ से शेष रह गए पात्र लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के कलेक्टर अरविंद दुबे, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री के आदेश पर बुधवार 17 नवंबर को महाअभियान चलाया गया। जिसके तहत शाम 5 बजे तक जिले में 23745 डोज लगाए गए। जिले में अब तक कुल 13 लाख 13 हजार 323 वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं ।जिसमे 8 लाख 91 हजार 636 प्रथम डोज तथा 4 लाख 21 हजार 687 द्वितीय डोज लगाए गए हैं। रायसेन जिले में अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराने के लिए कलेक्टर दुबे के निर्देशानुसार अधिकारियों द्वारा ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, कोटवारो और पंचायत सचिवों सहित मैदानी अमले द्वारा भी घर -घर जाकर वैक्सीनेशन से शेष रह गए लोगों को सेन्टर पर लाकर वैक्सीन लगवाई गई।
डोज नहीं लगवाया तो योजनाओं से होंगे वंचित…..
सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमनदास सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा ने बताया कि लोग जागरूकता का परिचय देते हुए नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर कोरोना वैकशीन का सेकंड डोज लगवाने में सहभागिता निभाएं।शासन -प्रशासन के आदेश हैं कि अगर कोरोना वैकशीन जिन लोगों को पहला दूसरा डोज लगवा लिया है । वह एमपी ऑनलाइन से दोनों डोज के सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से निकलवा लें।जिन लोगों ने यदि कोरोना की वैकशीन लगवाने में जानबूझकर लापरवाही की जा रही है तो उनको शासन की तमाम योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा सकता है।इसके अलावा राशन दुकानों से गरीब मध्यम वर्ग के हितग्राहियों को खाद्यान्न मिलना बंद हो सकता है।इतना ही नहीं लोगों के नीले पीले राशन कार्ड सहित मुख्यमंत्री मजदूर कर्मकार राज्य मिस्त्री की बुक निरस्त कर दी जाएगी।लिहाज़ा जागरूक लोग कोरोना से बचाव के लिए कोरोना पहला और दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाकर भारतीय नागरिक होने का परिचय दें।

Related Articles

Back to top button