मध्य प्रदेश

स्नेह यात्रा का ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है भव्य और आत्मीय स्वागत

पांचवे दिवस ग्राम रतनहारी से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा
रायसेन । 20 अगस्त 2023 रायसेन जिले में स्नेह यात्रा के पॉचवे दिवस यात्रा का शुभारंभ बेगमगंज विकासखंड के ग्राम रतनहारी से प्रात: 9 बजे से हुआ। स्नेह यात्रा में स्वामिनी तत्वप्रियानंदा सरस्वती जी एवं श्रुति बहन पेटलाद (गुजरात) का ग्राम समिति संस्थाओं, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं तथा स्वैच्छिक संगठन समेत ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा के प्रारंभ में कलश यात्रा निकाली गई, इसके उपरांत मंदिर परिसर में स्वामिनी तत्वप्रियानंदा सरस्वती जी द्वारा समरसता हेतु, एकता हेतु ग्रामीणों को उद्बोधन देते हुए कहा कि मनुष्य का सर्वप्रथम कर्तव्य है कि एक–दूसरे को भावनात्मक समझे तथा सदैव एक दूसरे का सहयोग करें। परिस्थितियॉ कैसी भी हो हमें हमारी मानवता हमेशा याद रहे। हमारा जीवन परोपकार हेतु हुआ है। स्वामिनी तत्वप्रियानंदा सरस्वती जी एवं श्रुति बहन द्वारा ग्रामीण माताओं, बहनो, भाईयों को रक्षा सूत्र बांधा गया। इसके पश्चात स्नेह यात्रा ग्राम सुल्तानगंज, रहमा, खामखेडा से होते हुये गुलवाडा पहुंची। यहां दोपहर में संतसंग, संकीर्तन, सहभोज किया गया। द्वितीय खण्ड में स्नेह यात्रा ने सिलवानी विकासखण्ड के ग्राम जैतगढ में प्रवेश किया, जहां स्नेह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। ग्राम करतोली, केसली, छीतापार, सियलवाडा में स्नेह यात्रा निकाली गई तथा रात्रि भोजन, संतसंग, कीर्तन सियलवाडा ग्राम में हुआ एवं विश्राम सिलवानी में हुआ। यात्रा में साधुसंतों सहित, मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, बेगमगंज जनपद सीईओ, विकासखंड समन्वयक, दशरथ ठाकुर पंतजलि, सतीष सक्सेना, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉ, नवांकुर संस्थाऍ, स्वैच्छिक संगठन एवं सीएमसीएलडीपी मेंटर्स, छात्रों की सहभागिता रही।
स्नेह यात्रा 21 अगस्त सोमवार को सुबह 9 बजे सिलवानी विकासखंड के डोकरी से प्रारंभ होगी। 10 बजे सिंगपुरी, 11 बजे गाडरवारा, 5 बजे पटना, शाम 6 ककरुआ, 7 बजे खनेरा में कार्यक्रम होगा।

Related Articles

Back to top button