मध्य प्रदेश

पत्रकार को प्रताड़ित करने के विरोध में पत्रकारो ने ज्ञापन दिया

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । रायसेन जिले के बाड़ी नगर के पत्रकार विनोद साहू के खिलाफ भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के समर्थकों ने विभिन्न थानों में आवेदन दिया है ओर बॉडी नगरपरिषद ने विनोद साहू सहित 5 लोगो के मकान की परमिशन के कागज मांगे गए इसके विरोध में रायसेन जिले के पत्रकारों ने रायसेन में कलेक्टर अरविंद दुबे और बरेली में एसडीएम ओबेदुल्लागंज, सिलवानी सहित जिले भर मे ज्ञापन दिए जा रहे है ज्ञापन में पत्रकारों ने जांच की मांग की है।
दरअसल मामला भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के लेनदेन की एक लिस्ट का है। जिसमे कुछ लोगो से पैसे लेने की बात कही गयी थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी उसी पोस्ट को विनोद साहू के द्वारा शेयर किया गया जिसके स्क्रीन शॉट लिए गए हालांकि विनोद साहू ने हेमराज मीणा के कहने पर उस पोस्ट को तत्काल डिलीट कर दिया वावजूद इसके बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह विनोद साहू ओर हीरेन्द्र कुशवाहा के विरुद्ध थानों में मानहानि को लेकर आवेदन दिए है जिसकी जांच पुलिस कर रही है इसी बात से जिले के पत्रकारों में रोष व्याप्त है
वही क्षेत्रीय सामाजिक पत्रकार संगठन अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया की विगत दिनों रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र पटवा के कर्ज और लेन देन की एक सूची सोशल मीडिया पर चल रही थी, जिसको बाड़ी के विनोद साहू दैनिक सर्च स्टोरी अखबार के संवाददाता ने फेसबुक पर डाली अन्य लोगों की पोस्ट देखकर, इसके बाद सुल्तानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज मीना ने विनोद साहू को फोन लगाकर उक्त पोस्ट पर आपत्ति जताई तो विनोद साहू ने उक्त पोस्ट डिलीट कर दी,चूंकि विधायक सुरेंद्र पटवा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार,घोटाले और अतिक्रमण के कर्ज की खबरें दैनिक सर्च स्टोरी अखबार की जिला ब्यूरो हीरेंद्र कुशवाह छाप रहे थे तो भोजपुर विधायक के कहने पर उनके लोगों ने बाड़ी पुलिस थाने में दवाब पूर्वक विनोद साहू पर मुकदमा दर्ज कराया उमरावगंज, सतलापुर मंडीदीप,सुल्तानपुर और ओबेदुल्लागंज थाने सहित पूरे जिले में विनोद साहू और हीरेंद्र कुशवाह के नाम की शिकायत की और एफआईआर के लिए विधायक सुरेंद्र पटवा के लोग दवाब बना रहे हैं। उसके बाद बाड़ी नगर परिषद द्वारा नगर परिषद बाड़ी से हमारे पत्रकार साथी विनोद साहू को मकान तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है, प्रताड़ित करने के उद्देश्य से नोटिस में लिखी बातें सही है तो वह सारी बातें खुद नगर परिषद अध्यक्ष के मकान पर भी लागू होती है। इस तरह से देश के चौथे स्तंभ को दबाया जाएगा तो फिर देश, प्रदेश में काहे का लोकतंत्र क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन और प्रदेश के समस्त पत्रकार साथी इसका पुरजोर विरोध करते हैं और करेंगे साथ आंदोलन के लिए विवश है।

Related Articles

Back to top button