मध्य प्रदेश

सब नेशनल टीबी सर्टिफिकेट वालेंटियर, एंटी ईपीसिएचआर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण देकर बांटी टीबी जांच किट
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
मंगलवार को शहर के दुर्गा चौक पुराने बस स्टैंड के सामने जिला टीबी जांच केंद्र रायसेन परिसर में सब नेशनल टीबी फ्री सर्टिफिकेट वालेंटियर एंटीएपी सीएचआर ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनरों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया।बइसके बाद उन्हें टीबी जांच सैम्पल किट बांटी। इस अवसर जिला क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति बाला सोनकर, जिला कॉर्डिनेटर डॉ आरती गंगवार, मास्टर ट्रेनर डॉ सोफी सिमोन, अर्चित वर्मा भोपाल, केशव रघुवंशी, जितेंद्र कुशवाह, विनीत खरे ब्रजमोहन गुर्जर आदि उपस्थित हुए।
प्रशिक्षण दो भागों में वालेंटियरों को दिया गया। जिला क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति बाला सोनकर ने कहा कि टीबी एक संक्रमण बीमारी है इसमें प्रथम दौर में ही बचाव के उपाय सलाह लेना चाहिए। डॉ सोफी सिमोन ने कहा कि वालेंटियर टीबी की जांच बलगम सेम्पल लेकर टिबिनोट सेंटर भेजें।टीबी के लक्षण और जरूरी दवाओं को डॉक्टरों की सलाह से हीलेना चाहिए। डॉ आरती गंगवार ने भी प्रशिक्षण देकर जांच सैम्पल किटों का वालेन्टियरों को वितरित किया गया।

Related Articles

Back to top button