मध्य प्रदेश

शराब दुकान में एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचीं जा रही शराब

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़ ।तेजगढ़ शासकीय मंदिरा शराब दुकान मनमाने रेट से बेच रहे हैं। मामला तेजगढ़ शराब दुकान का है। पतलोनी निवासी रूद्र प्रताप सिंह लोधी ने आबकारी विभाग को कई बार शिकायत की है और तेजगढ़ देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान को लेकर की है। रूद्रप्रताप ने बताया कि तेजगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा बड़े जोरों से चल रहा है दूसरी तरफ शासन-प्रशासन शराबबंदी को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही है लेकिन इन सभी को नजर अंदाज कर अवैध शराब के धंधे धड़ल्ले से चल रहे हैं और बताया कि मैंने अवैध शराब पर रोक लगाने को लेकर दमोह कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में जाकर जिला दंडाधिकारीअधिकारी महोदय को आवेदन भी दिया तेजगढ़ ग्राम की शराब दुकान में प्रिंट रेट से 3 गुना अधिक की दर पर शराब बिक्रय की जा रही है एवं अवैध रूप से शराब बेची जा रही है अवैध शराब बेचने का धंधा बड़े जोरो के साथ तेजगढ़ क्षेत्र के गांव-गांव में किया जा रहा है। जिसकी शिकायत हमने दमोह जनसुनवाई एवं जिला आबकारी विभाग सहित कई बार सीएम हेल्पलाइन में भी कर चुका हूं परंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है तेजगढ़ शराब दुकान के ठेकेदार राकेश जयसवाल तेंदूखेड़ा है। हमनेआवेदन के माध्यम से जिला कलेक्ट्रेर महोदय एव जिला आबकारी अधिकारी से जांच की मांग की है। ताकि प्रिंट रेट से अधिक शराब विक्रय ना हो और अवैध शराब बिक्री होने पर रोक लगाई जाए जिस की गुहार हमने दमोह जनसुनवाई में जाकर लगाई थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे हमारे तेजगढ़ क्षेत्र के कई ग्रामों में अवैध शराब से लोगों के जीवन खराब हो रहा हैं शराब पीकर परिवार विवाद करते जिसका असर आने वाली पीढ़ी पड़ रहा नशें हालत लोग गंभीर कदम उठाते आत्महत्या तक कर रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन है ? और अभी तक गांव गांव में अवैध शराब विक्रय होने से दर्जनों लोगों के परिवार टूट चुके हैं और टूटते जा रहे हैं। तेजगढ़ देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान से वैधानिक शराब की अवैधानिक बिक्री एवं मनमाने रेट से शराब बेची जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button