मध्य प्रदेश

कोरोना वैक्सीन के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाना पड़ेगा भारी, पुलिस करेगी ये कार्यवाही

रिपोर्टर : शिवकुमार साहू।
भोपाल।
मध्य प्रदेश में सरकार वैक्सीनेशन के लिए जनता को जागरुक करने के लिए अनेक प्रयास कर रही है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके लेकिन वैक्सीन को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है, जिसका असर टीकाकरण पर भी पड़ रहा है ऐसी अफवाहों से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाने का मूड बना लिया है। मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन के संबंध में गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ अब पुलिस कार्यवाही करेगी।
साइबर क्राइम ने एडवाइज़री जारी कर कहा है कि कोरोना वैक्सीन संबंधी ऐसी कोई भी अफवाह को सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रसारित न करें, जिससे आमजनों में डर का माहौल पैदा हो. ऐसा करने वालों के खिलाफ 188, 153ए, 153बी, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 और आईटी एक्ट की धाराओं 67 व 66 एफ के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

One Comment

  1. इस संबंध में ग्राम स्तर पर जागरूकता की आवश्यकता है,ग्राम स्तर के प्रशासनिक अमले को इस कार्य पर लगा देना चाहिए।

Back to top button