कृषिमध्य प्रदेश

बेमौसम बारिश से मूंग उत्पादक किसानों के चेहरे खिले तो गेँहू के भीगने की आशंका

सिलवानी । सोमवार को बेमौसम बारिश का दौर शुरू हुआ, बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश
बैशाख माह की चिलचिलाती धुप में कंल से बेमौसम में ठंडक बनी हुई है। कंल भी क्षेत्र में बूंदाबादी हुई थी। आज एक घण्टे तेज बारिश हुई है।
जिन किसानों ने मूंग की फसल बोई थी उन्हें उनकी फसल के लिये जीवनदान बताया जा रहा है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से बिजली कटौती और वाटर लेबल कम होने से मूंग की फसल की सिंचाई नही हो पा रही थी।मूंग की फसल को फायदा और लाखों रुपये की बिजली की बचत हो गई है।वही गेँहू उपार्जन केन्द्रों में गेँहू खुले में पड़े होने से नुकसान की आशंका है।

Related Articles

Back to top button