मध्य प्रदेश

पागल सियार के काटने मवेशियों की मौत का सिलसिला जारी, दहशत में पशुपालक

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद जबेरा के ग्राम बीजाडोंगरी में 2 अप्रैल को पागल सियार ने जहां बच्ची सहित तीन लोगों हमला बोला और कुछ मवेशियों को पागल सियार के काटने की घटना सामने आई थी इसके बाद पागल सियार के काटने से मवेशियों के मौत का सिलसिला निरंतर जारी है जिसमें गुढ़ा निवासी हल्ले पटेल की दो भैंसों की मौत होने से पशुपालक को लाख रुपया की क्षति हुई है वहीं बीजाडोंगरी निवासी पशुपालक इंदलसिंह के बेल को भी पागल सियार ने काटा था जो पागल हो गया और लोगों को मारने दौड़ता है किसान बेल को घर में बांध कर रखे हुए है इसके पहले किसान रतन सिंह के बेल पागल सियार काटने से मौत हो चुकी है ग्राम के पशुपालकों का कहना है पागल सियार के काटने से जहा मवेशियों की मौतें हो रहे हैं वहीं कुछ मवेशी पागल होकर गांव लोगों देखते ही मारने दौड़ते जिससे दहशत का माहोल बना हुआ है वही वन विभाग द्वारा जंगली सियार के काटने से दुधारू भैंसों और कृषि कार्य में उपयोगी बेलों की मौतों से वन्य जीव द्वारा पहुंचाई गई क्षति पूर्ति का अभी तो कोई मुआवजा नहीं दिया गया है जिससे किसान पशुपालक परेशान है क्योंकि किसानों का कृषि कार्य बेलों पर निर्भर होने के साथ साथ पशुपालन कार्य ग्रामीण परिवेश पशुपालक एवं किसानों का आय का मुख्य स्रोत होता है।

Related Articles

Back to top button