मध्य प्रदेश

लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाकर खुश हुए वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाता

चिन्हांकित 85 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही कराया जा रहा है मतदान
रायसेन । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन -2024 में 85 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने बताया कि विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र सांची, सिलवानी और भोजपुर में 85 वर्ष से अधिक आयु के 559 मतदाता तथा 189 दिव्यांग मतदाता घर पर ही मतदान कराने हेतु चिन्हांकित हुए हैं। रविवार को इन तीनों विधानसभाओं में 40 से अधिक दलों द्वारा चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। प्रत्येक दल के साथ पुलिस बल और वीडियोग्राफर मौजूद रहे। आगामी दिवस में शेष चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।
रायसेन के वार्ड नम्बर-17 हाउसिंग बोर्ड निवासी 95 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता एनके श्रीवास्तव, यशवंत नगर निवासी 86 वर्षीय चन्द्रकांता शर्मा सहित अन्य वयोवृद्ध मततदाताओं के घर पर पहुंचकर पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। घर पर मतदान कर यह मतदाता बेहद प्रसन्न हुए तथा निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिव्यांग और वयोवृद्ध मतदाताओं से घर पर ही मतदान कराने की यह पहल बहुत अच्छी है। इससे ऐसे मतदाता जो शारीरिक असमर्थता के कारण मतदान नहीं कर पाते थे, वह भी मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button