क्राइम

कंपनी में काम करने वाले ने चुराई थी रोप लाइट, पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । स्लीमनाबाद थाना में 23 अप्रैल को सुनील चौधरी पिता हरीलाल चौधरी निवासी इमलिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लायटेज कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियो ने सात नग रोप लाईट जिसकी कीमती करीब 21 हजार रुपये की चोरी कर ली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर स्लीमनाबाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने अपने स्टाफ के साथ 29 अप्रैल को मुखविर की सूचना पर आरोपी प्रदीप चक्रवर्ती एवं अकुश जयसवाल, प्रिन्स काछी, देवमोहन बर्मन एव अनुज जयसवाल को ग्राम तेवरी के पास से गिरफ्तार कर चोरी गये सात नग रोप लाईट बरामद किया । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपीयो को न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपियों को जेल भेजा।
कार्रवाई के दौरान निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि संतराम यादव, प्र.आर. अंजनी मिश्रा, आर. बृजेश सिंह, सोने सिंह, अभिषेक सिंह राजावत की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button