मध्य प्रदेश

जिले में कहीं भी पेयजल को लेकर कोई परेशानी न हो : कलेक्‍टर

नहरों की मरम्‍मत व सुधार कार्य प्राथमिकता से करायें
सामूहिक सहभागिता से नदी-नालों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दे

ब्यूरो चीफ मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में नगरीय निकायों व ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्‍होंने कहा कि पूरे जिले में कहीं भी पेयजल को लेकर कोई परेशानी न हो। इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें। नहरो के माध्‍यम से यदि पेयजल आपूर्ति में कोई असर नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी नहरों की मरम्‍मत व सुधार कार्य प्राथमिकता से करायें। उन्‍होंने कहा कि यदि मानसून आने में देरी होती है तो पेयजल की व्‍यवस्‍था समुचित रूप से कर ली जाये। बैठक में जल आपूर्ति व वसूली की स्थिति की समीक्षा भी की गई। इसके साथ ही कहा कि वर्षा काल में बाढ़ आदि से निजात पाने के लिये सामूहिक सहभागिता से नदी नालों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दें, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्‍पन्‍न न हो। बैठक में जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह सहित एनवीडीए, डब्‍ल्‍यूआरडी, जनपद सीईओ और सीएमओ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button