क्राइम

चुनावी आचार संहिता के बीच आबकारी की कार्यवाही, वाहन सहित अवैध शराब जब्त

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । लोकसभा निर्वाचन शांति पूर्वक संपन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध मदिरा विक्रय, विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा चोर्यनयन पर कठोर कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायसेन अरविंद कुमार दुबे के आदेशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी जिला रायसेन वंदना पाण्डेय के निर्देशन में गुरुवार को बेगमगंज वृत्त प्रभारी रविन्द्र अहिरवार द्वारा मुखविर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम ढिमरौली मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार राहुल यादव से दो थैलों में कुल 315 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 56.7 बल्क लिटर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मदिरा एवं वाहन का अनुमानित बाज़ार मूल्य 46 हजार 500 रुपए आकलित किया गया |
उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक निज़ाम खान, नगर सैनिक अजय राजपूत का सराहनीय सहयोग रहा|

Related Articles

Back to top button