क्राइम

एंबुलेंस के सामने बार-बार अपनी स्कूटी लहरा रहा था युवक, टोकने पर स्कूटी एंबुलेंस के सामने खड़ी कर की झूमा झटकी, खुद को बताया पुलिसकर्मी

एंबुलेंस जिला अस्पताल रायसेन से मरीज को लेकर जा रही थी भोपाल
रायसेन । रायसेन जिला अस्पताल से मरीज को लेकर भोपाल हमीदिया अस्पताल जा रही एंबुलेंस के आगे बार-बार स्कूटी लहरा रहा था युवक को मरीज के परिजनों ने स्कूटी सही ढंग से चलने का बोलने पर स्कूटी सवार भड़क गया और एंबुलेंस के आगे अपनी स्कूटी खड़ी कर एंबुलेंस में बैठे मरीज के परिजनों के साथ बदसलूकी करने लगा जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्कूटी सवार अपने आप को पुलिसकर्मी बता रहा है। वीडियो शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है, जानकारी के अनुसार भोपाल रोड स्थित सैंडोरा चौकी के पास रायसेन जिला अस्पताल से हार्ट पेशेंट को भोपाल हमीदिया अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस के सामने बार-बार एक स्कूटी सवार आ रहा था स्कूटी सवार के साथ एक लड़की भी थी वही स्कूटी पर आगे पुलिस स्टीकर लगा था मरीज के परिजन केशव सिंह ने स्कूटी सवार युवक से साइड में स्कूटी चलाने के बोलने पर स्कूटी सवार भड़कने लगा, इस दौरान एंबुलेंस चालक द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का अपने मोबाइल से वीडियो बनाया गया जिसमें स्कूटी सवार युवक ने एंबुलेंस के आगे लगा दी और उतरकर मरीज के परिजन केशव सिंह झूमा झटकी करने लगा।

Related Articles

Back to top button