हेल्थ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी अनियमितताएं, मरीज परेशान

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईखेड़ा । साईखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो आसपास 40 गांव का मुख्य केंद्र है इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की बहुत कमी है आठ डॉक्टर की पोस्ट होते हुए 1 एमबीबीएस इसके अलावा कुछ अन्य डॉक्टर बीएएमएस अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गाडरवारा से अपडाउन करने वाले बीएमओ ओपीडी में बैठते ही नहीं है अपने आफिस में ही समय व्यतीत कर देते हैं इसके पहले जो बीएमओ रहे वह ओपीडी में अपनी सेवाएं देते थे उसके अलावा आफिस का काम देखते हुए आकस्मिक सेवाएं भी देते थे, स्टाफ नर्स की कमी है अस्पताल में ड्रेसर नहीं है वार्ड बॉय कंपाउंडर भी नहीं है जहां देखो वहां गंदगी मची है, ऑक्सीजन सिलेंडर खाली पड़े हैं मात्र एक ही सिलेंडर परिसर में भरा हुआ मिला, इसके बाद ओपीडी सुबह 10 बजे खुलता है एक्स-रे मशीन भी बड़ी मुश्किल से चालू हुई है, वह भी 10 बजे के बाद ही खुलता है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्स-रे कराने वाले मरीज से 150 रुपया लिए जा रहे हैं नगर के पेठिया परिवार ने अस्पताल को शव रखने के लिए मरचुरी मशीन प्रदान की थी जिसका रखरखाव नहीं होने से वह भी कबाड़खाने में डली हुई है परिसर में कई दिनों से कैमरे एवं लाइट भी नहीं है अंधेरा छाया रहता है, डिलीवरी कराने वाली महिलाओं को गर्मी एवं अंधेरे में भारी दिक्कत होती है कारण की लाइट चली जाने के बाद परिसर में अंधेरा छाया रहता है।
कुछ महिलाओं ने बताया कि हम मोबाइल के टॉर्च से उजाला करते हैं और इस उजाले में मच्छर हमको परेशान करते हैं परिसर में लाइट की व्यवस्था भी नहीं है कुछ दिन पहले कैमरे लगवाए गए थे परिसर के बाहर वह भी बंद हो गए, अंधेरा एवं कैमरा नहीं होने से रात में परिसर के अंदर असामाजिक तत्व इसका फायदा उठा लेते हैं एवं परिसर में वाहनों की भी तोड़फोड़ कर देते हैं अतः शासन प्रशासन से जन अपेक्षा है कि साईखेड़ा के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं पर ध्यान दें एवं रोगी कल्याण समिति की बैठक कर इसमें आने वाले आय से अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारे जिससे क्षेत्र के लोगों को हॉस्पिटल की सुविधा मिल सकें।

Related Articles

Back to top button