मध्य प्रदेश

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शासकीय कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान। कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों, न्यायालयीन प्रकरणों सहित लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, ज्योति लिल्हारे सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
आपदा प्रबंधन हेतु लिये गए सुझाव
समीक्षा बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा द्वारा पी.पी.टी प्रेजेंटेशन के माध्यम से आपदा प्रबंधन, डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान के तहत जिला स्तरीय योजना तैयार किये जाने अतिवर्षा़, अग्नि दुर्घटना, तूफान, भूकंप, रेल एवं सड़क दुर्धटना, शहरी खदानें, सूखे तालाब एवं असुरक्षित संरचना, भगदड, कबाड़ से होने वाली आपदा, जर्जर भवन माईनिंग दुर्धटना संबंधित धटनाओं के दौरान त्वरित बचाव की कार्यवाही हेतु आर.डीएम शाखा, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग एवं उद्योग सुरक्षा विभाग,पशुपालन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
विभाग, दूरसंचार विभाग, निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग, होमगार्ड, वित्त विभाग, जल संसाधन विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग, प्रदूषण विभाग, विद्युत विभाग, श्रमिक कल्याण विभाग के पास उपलब्ध आवश्यक संसाधनों की जानकारी एवं कार्य योजना से 10 मई तक अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को दर्ज भी किया गया।
खुले बोरवेलों की करें मॉनीटरिंग
समीक्षा बैठक के दौरान घंघरी कला हाईस्कूल के सामने खुले बोर की शिकायत के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर पीएचई विभाग द्वारा बताया गया कि बोर की कैपिंग का कार्य पूर्व में करा दिया गया था। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कैपिंग तोड दी गई है । इस पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने खुले बोरों की पुनः जांच कराने तथा इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
पेंशन प्रकरणों का समय पर हो निराकरण
कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय में पदस्थ सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी आशा यादव के लंबित पेंशन प्रकरण के संबंध मे पेंशन अधिकारी द्वारा प्रकरण के निराकरण होने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्टर नें पेंशन प्रकरणों के निराकरण के कार्य दिवसों की जानकारी ली जाकर नियत समय पर पेंशन प्रकरण तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय में प्रेषित करने तथा प्रकरणों की सतत समीक्षा कर निर्धारित समय में प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश पेंशन अधिकारी को दिए गए।
जर्जर शाला भवन पर करें कार्यवाही
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन कटनी के जर्जर शाला भवन की समीक्षा के दौरान भवन के जर्जर स्थल को गिरानें की नियमानुसार कार्यवाही करते हुए छात्रों की सुविधा को सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शाला में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य कराये जाने हेतु स्टीमेट तैयार कराने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने शिक्षा विभाग को दिए।
बी.सी.जी टीकाकरण कार्य में लाये तेजी
समीक्षा बैठक में एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान के कुल लक्ष्य एवं वर्तमान उपलब्धि की समीक्षा की जाकर कलेक्टर अवि प्रसाद ने की जाकर कार्य की निरंतर समीक्षा करनें तथा इस कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सिविल सर्जन एवं मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को दिए।
शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
कलेक्टर अवि प्रसाद ने शैक्षणिक सत्र 2024 मे कक्षा 12वीं एवं 10वीं के शासकीय स्कूलों के बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु तैयार कार्ययोजना के क्रियान्वयन में योगदान देने वाले जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, नोडल अधिकारी अनिल चक्रवर्ती, ए.पी.सी रमसा अभय जैन, सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरी एवं जिला साक्षरता सह समन्वयक विवेक दुबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान पी.पी.टी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले के शासकीय स्कूलों के कक्षा 12वीं एवं कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने हेतु किये गए प्रयासों की जानकारी दी गई ।

Related Articles

Back to top button