मध्य प्रदेश

ग्रामीणो ने किया था चुनाव वहिष्कार, प्रशासन की समझाइश पर तैयार हुए मतदान करने तैयार

सड़क, पानी की समस्या को लेकर किया था बहिष्कार
ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
रायसेन। लोकसभा निर्वाचन 2024 विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सांची विधानसभा की गैरतगंज तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम पनझिरपा मे सड़क, पानी नही होने से नाराज ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव मतदान केंद्र 310 पर बहिष्कार। मतदान केन्द्र चार ग्रामों के 900 से अधिक वोट है।
इस मतदान केंद्र में पनझिरपा के 250 से अधिक मतदाता है। जो कि मतदान केन्द्र से डेढ़ किलोमीटर दूर है जहां जाने सड़क मार्ग नहीं होने एवं पानी की गंभीर समस्या से नाराज है मतदाता।
चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिलने प्रशासन की ओर से जनपद सीईओ पूजा जैन, तहसीलदार रामजी लाल वर्मा, गैरतगंज टीआई महेश टांडेकर, निर्वाचन शाखा प्रभारी संदीप शर्मा ने ग्राम पनझिरपा पहुंच कर, ग्रामीण मतदाताओं को समझाने का किया। प्रशासन ने सड़क, पानी की समस्या को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। जिस पर सभी ग्रामीण तैयार हुए ट्रेक्टर ट्राली से मतदान करने रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button