मध्य प्रदेश

बिजली की अनावश्यक आंख मिचौनी उपभोक्ताओं को सिरदर्द बनी

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर ।12 बिजली की अघोषित कटौती इस समय लोगो को खासी सिरदर्द बनी हुई है ग्रीष्म ऋतु मे जब सूर्य सिर पर आकर आग उगल रहा हो ऐसे मे रंग मे भग कर विधुत वितरण कम्पनी लोगो का ऐन वक्त पर चैन बेचैन करते हुए बिजली की आख मिचौनी शुरू कर देता है, बता दे की इस समय भीषण गर्मी पड रही है और आम विधुत उपभोक्ताओं को निरंतर और निर्वाध विधुत आपूर्ति की आवश्यकता होती है किन्तु यहां इसका कुछ उल्टा देखने को मिल रहा है विधुत वितरण कंपनी लोगो को राहत व सुविधा देने के स्थान पर रोज दिन व रात मे कई बार बिजली गुल कर देता है इसका विपरीत परिणाम यह होता है विधुत कटते ही पंखे कूलरो के खामोश होते ही छोटे छोटे बच्चो बृद्धो बीमारो की तो शामत ही आ जाती है गर्मी से तो सभी लोग त्रस्त रहते ही है ऊपर से खतरनाक मच्छर अपनी कारगुजारी से नही चूकते, लोगो का कहना है की मप्र पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड उपभोक्ताओं की ग्रीष्म कालीन विधुत आवश्यकता को देखते हुए अघोषित कटौती व आंख मिचौनी तत्काल बन्द करे जिससे लोग चैन की नीद सो सके।

  1. ↩︎
  2. ↩︎

Related Articles

Back to top button