मध्य प्रदेश

अपनी मांगों को लेकर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

सिलवानी। मध्य प्रदेश बिजली ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठन के बैनर तले शनिवार को आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बिजली आउटसोर्स सब स्टेषन आपरेटर, पाॅवर प्लांट आपरेटर एवं हेल्परों तथा सुरक्षा सैनिकों को साप्ताहिक अवकाश अनिवार्यतः दिए जाने के लिए स्पष्ट आदेश जारी किए जाए एवं साप्ताहिक अवकाश के दिन ठेका-संविदा कर्मियों से काम लिए जाने पर उन्हें सी. आफ इंकेशमेंट दिया जाए। नियमित कर्मियों की तरह आउटसोर्स-संविदा कर्मियों को भी राष्ट्रीय त्योहार पर काम करने के एवज में एडिशनल वेजेस एलांउस प्रदान करने संबंधी प्रावधान किया जाए क्योंकि ठेका कर्मियों को राष्ट्रीय त्योहार की पात्रता है किन्तु उन्हें दीपावली सहित अन्य त्योहार पर जनहित में काम करने पर मजबूर होना पड़ता है। आउट सोर्स कर्मियों से उनके पद के अनुरूप काम करवाया जाए, सुरक्षा गार्ड से केवल सुरक्षा गार्ड का ही काम करवाए जाने की मांग की।

Related Articles

Back to top button