मध्य प्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण आयोजित

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा। गत दिवस त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के लिए साईंखेड़ा विकासखण्ड का प्रशिक्षण दो सत्रों में अलग अलग साईंखेड़ा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर प्राचार्य राजेश बरसैयां,एस के मिश्रा, वेनीशंकर पटैल, आनंद चौकसे, संदीप स्थापक,योगेंद झारिया, संतोष श्रीवास, प्रशांत राय, अभिषेक एडे एवं लक्ष्मीकांत नेमा ने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक को प्रोजेक्टर एवं मतदान पेटी के जरिये पंचायत चुनाव संपन्न कराने सबंधी प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनरों ने मतदान दल के प्रत्येक अधिकारी के कार्य की विस्तारपुर्वक जानकारी देते हुए मतदान एवं मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया। उन्होंने मतदान पेटी से जुड़ी जानकारी देते हुए विभिन्न आवश्यक प्रपत्रो एवं चुनाव सामग्री के लिफाफों को भरने के तरीके समझाए। इसके अलावा उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचने से लेकर मतदान शुरू होने के पहले तक किए जाने कार्यो की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ संजय सोनवणे एवं एसडीएम सृष्टि देशमुख ने भी निरीक्षण किया । उंन्होने सभी 5 कमरों में हो रहे प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिये। प्रशिक्षण के अंत मे मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक से प्रश्नोत्तरी के जरिये प्रश्न पूछे गए जिनके जवाब भी उपस्थित लोगो द्वारा दिये गए। संपूर्ण प्रशिक्षण में रिटर्निंग ऑफिसर साईंखेड़ा आकाश दहाड़े , जनपद सीईओ आयुष अग्रवाल एवं उनके कर्मचारियों की व्यवस्थाएं सराहनीय रहीं। 10 जून को भी उत्कृष्ट विद्यालय में शेष कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा।

Related Articles

Back to top button