कृषिक्राइममध्य प्रदेश
जिले के ग्राम बाग़ोद में ग्रामीणों और प्रशासन की सतर्कता से नकली खाद से भरी गाड़ी पकड़ी गई

रायसेन । गुरुवार को रायसेन जिले के ग्राम बाग़ोद में प्रशासन और ग्रामीणों की सतर्कता से नकली खाद से भरी एक गाड़ी पकड़ी गई, जिसे डीएपी के नाम से बेचा जा रहा था। कृषि अधिकारी ने बताया कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में नकली उर्वरक लादकर गांव में पहुंचाया जा रहा था। ग्रामीणों को उर्वरक नकली होने का संदेह होने पर इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही सहायक संचालक कृषि जितेंद्र नामदेव सहित कृषि और राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक को रोककर उर्वरक की जांच की। ट्रक में नकली उर्वरक की 92 बोरिया पाई गई। जांच में उर्वरक मानकों पर खरी नहीं उतरने पर मौके पर पंचनामा बनाया गया। उर्वरक सहित वाहन जप्त कर सलामतपुर को थाने में पहुंचाया गया और आगामी कार्रवाई की जा रही है।



