मध्य प्रदेश

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कोविड केयर सेन्टर को प्रारंभ करवाने के लिए सौपा ज्ञापन

सिलवानी। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बन रहे कोविड केयर सेंटर को शीघ्र प्रारंभ करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। एवं उसमें सारी व्यवस्था करवाने की एसडीएम से माँग की गई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सिलवानी के नाम सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार लखनलाल को सौंपा गया। विदित है कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है जिससे पूरे देश में समस्या उत्पन्न होती जा रही है कुछ समय पहले सिलवानी विधायक श्री रामपालसिंह राजपूत द्वारा कोविड सेन्टर बनबाने के लिए निर्देश दिए गए थे परंतु आज समय तक न ही कोविड सेन्टर चालू हो पाया है और ना ही व्यवस्था है और ना ही अन्य संसाधनों की व्यवस्था है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि जल्द से जल्द कोविड केयर सेंटर को चालू किया जाए एवं डाक्टरों व स्टाफ की टीम को बढ़ाया जाए एवं अन्य संस्थानों की व्यवस्था किया जाए क्योंकि सेंटर चालू ना होने की वजह से मरीजों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि दो दिन के अंदर अंदर समस्याओं का हल किया जाए जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या का सामना न करना पड़े । ज्ञापन सौंपने वालों में संयम सराठे, अनिल साहू, जय यादव, अंत्योदय पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।

Related Articles

Back to top button