मध्य प्रदेश

कोरोना संक्रमितों मरीजों के लिए वाहन सेवा को दिखाई हरी झंडी

सिलवानी। तहसील के 246 गांवों के कोरोना संक्रमित मरीजों को तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने व वापस घर तक छोड़ने के लिए नगर की सामाजिक संस्था सत्यार्थ फाउंडेशन के द्वारा नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है। जिसको सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर से एसडीओपी पी.एन. गोयल, डाॅ. आर.एस. पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सत्यार्थ फाउंडेशन के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को मुख्यालय सहित अंचल के गांवों से अस्पताल आने जाने में हो रही परेशानी से निजात दिलाए जाने को लेकर वाहन सेवा प्रारंभ की गई। जो कि अंचल के किसी भी गांव से सूचना मिलने पर तत्काल ही बताए गए स्थान पर पहुंच कर कोरोना संक्रमित मरीजों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक लाकर भर्ती कराएंगे। सम्पर्क के लिये अरविंद पाठक मोबाइल 8602281172, प्रदीप कुशवाहा मोबाइल 8819017615 पर कर सकते है। इस दौरान विभोरकांत जैन, विजय सोनी, प्रदीप कुशवाहा, प्रभात सैनी, गोविंद नामदेव, अरविंद पाठक, अरविंद नामदेव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी।

खबर को और अधिक पढ़ने के लिये क्लिक करें।

Mruganchal Express कोरोना संक्रमितों मरीजों के लिए वाहन सेवा को दिखाई हरी झंडी।

Related Articles

Back to top button