नेशनल लोक अदालत में 42 लाख रूपये से अधिक का अवार्ड पारित

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। नई दिल्ली के निर्देशन अनुसार 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन माननीय कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व्यवहार न्यायालय सिहोरा सुधांशु सिंह जिला न्यायाधीश तृतीय के द्वारा मां सरस्वती वंदना कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस दौरान श्याम सुंदर झा जिला न्यायाधीश प्रथम सिहोरा, अजय उइके न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, उर्वशी यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, दीपशिखा दागी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं अधिवक्ता संघ सिहोरा के अध्यक्ष रवि दीप सिंह बेस एवं अधिवक्ता गणों की उपस्थिति में की गई। राष्ट्रीय नेशनल लोक अदालत के व्यवहार न्यायालय सिहोरा में राजीनामा के आधार पर न्यायालय में लंबित लिटिलगेशन प्रकरण 514 प्रकरण रखे गए थे। इनमें से 56 प्रकरणों का निराकरण किया गया। आलंकन 42 लाख 96 193 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार प्रीलिटिगेशन के 1858 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे । जिसमें से 186 प्रकरणों का निराकरण कर 23 लाख 70 हजार 621 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। कुल 194 व्यक्ति लाभान्वित हुए। नेशनल लोक अदालत के दौरान नेटवर्क की समस्या को लेकर कुछ कमी जरूर आई लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद उस समस्या का समाधान तड़ित होकर देर शाम तक निराकरण का दौर जारी रहा।