मध्य प्रदेश

एसडीएम कार्यालय रायसेन में दूसरे विभाग के बाबू, दूसरे सरकारी दफ्तरों का हो रहा कामकाज प्रभावित

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। एसडीएम कार्यालय रायसेन में दूसरे विभाग के अधिकांश बाबुओं को सालों सेअटैच कर रखा है।जबकि उनके मूल विभागों को कामकाज प्रभावित हो रहा है।
एक बाबू यूनानी हॉस्पिटल में आयुष कर्मी के पद पर था। उसे एसडीएम कार्यालय रायसेन में अटैच कर उससे बाबूगिरी कराई जा रही है। इसके अलावा स्टेनो का मूल विभाग जिला पंचायत रायसेन है। वह दोबारा यहां जुगाड़ लगाकर पदस्थ होने में सफल हो गए हैं।कमाई की लालच में उनका इस मलाईदार पद से मोहभंग नहीं हो रहा है। इसके अतिरिक्त एक शिक्षक भी एसडीएम कार्यालय में कार्यरत है ।उस शिक्षक से बाबूगिरी कराई जा रही है।जबकि मूल विभाग जिला शिक्षा विभाग है। इस अटैचमेंट प्रथा से सरकारी विभागों का कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button