मध्य प्रदेशहेल्थ

चौथे चरण में भी 50 फीसदी टीकाकरण : मोबाइल लगाया, घर जाकर बुलाया, फिर भी 46 हजार के लक्ष्य में 19866 ने ही लगवाया

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए महाअभियान का चौथा चरण, जिले में अभी भी ढाई लाख लोग टीका नहीं लगने के कारण चल रहे हैं ओवर ड्यू। जहां एक तरफ प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर प्रकार के सुरक्षा देने का प्रयास कर रहा है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जो वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद दूसरा टीका लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंच रहे है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमन दास ने बताया कि यही कारण है कि जिले में दूसरा डोज नहीं लगवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर ढाई लाख रुपये पर पहुंच गई है। ऐसे ही ओवरड्यू चल रहे लोगों को दूसरा डोज लगवाने के लिए बुधवार को जिले भर में महा अभियान चलाया गया।
इस कोरोना वेकशीनेशन महाअभियान में जिला प्रशासन ने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य वर्करों के साथ ही राजस्व अमले को भी जुटा दिया और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए टारगेट भी दिए गए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को खोजकर उन्हें वैक्सीन का दूसरा लगवाया जा सके। गुरुवार तक जिले भर में 294 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 46 हजार लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने का लक्ष्य रखा गया। लेकिन शाम तक इन सेंटरों पर 20 हजार लोग ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए पहुंचे।
देवरी| स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर अयोध्या प्रसाद अनुरागी ने शोकलपुर डेरा पर रहने वाले रेवाराम कुशवाह को टीका लगवाने के लिए मोबाइल लगाया तो उसने बताया कि वह तो खेत पर है। तब वे अपनी टीम के साथ उसके खेत पर पहुंचे और वहीं पर उसे दूसरा टीका लगा दिया। थाला दिघावन की टीम ने घर-घर और खेतों पर पहुंचकर वैक्सीन के दूसरे डोज से छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लगवाई। सीएचओ शालिनी वर्मा ने टीके लगाए। जब मीडिया कर्मियों की टीम यहां पर पहुंची तो तीन चार लोग ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए बैठे नजर आए। ऐसी ही स्थिति उत्कृष्ट विद्यालय में भी दिखी। यहां पर भी सिर्फ 6 लोगों ने ही एक बजे तक वैक्सीन दूसरा डोज लगवाया था। वैक्सीन लगवाने पहुंची राज कुमारी अहिरवार और प्राची अहिरवार ने बताया कि आज सुबह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उनके घर पर आईं थी और उन्होंने वैक्सीन लगवाने का बोला था।
9 लोगों ने लगवाई वैक्सीन कृषि उपज मंडी परिसर में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है । यहां पर 100 डोज की व्यवस्था की गई थी। लेकिन 12.50 बजे तक सिर्फ 9 लोग ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए पहुंचे। यहां पर पदस्थ एएनएम ज्योति मीणा ने बताया कि बहुत कम लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे है।
दूसरा डोज के मामले में जिला काफी पिछड़ रहा है, क्या कारण है
तीज त्योहार और अब खेती का बहना बना रहे है,। इसलिए अभी टीकाकरण गति धीमी है। सभी को दूसरे डोज लगे, इसके लिए क्या कदम उठाए जाएंगे। उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
यदि तीसरी लहर आती है तो क्या करेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव का तरीका वैक्सीन ही है, इसलिए लोगों को प्रेरित करेंगे।
कैसे होगा जिले का लक्ष्य पूरा,,,
इसके लिए समाज, संगठन को जोड़ने का प्रयास करेंगे। उनकी मदद लेंगे।दूसरा डोजः अब तक के चरणों में स्थिति
{पहला चरणः 22 फरवरी- लक्ष्य 600, लगे-305
{दूसरा चरणः 6 जुलाई, लक्ष्य 10 हजार, लगे- 7,496
{तीसरा चरणः 22 और 23 अक्टूबर- लक्ष्य- 55 हजार, आए- 32,729
{चौथा चरणः 10 नवंबर- लक्ष्य- 46 हजार, आए- 19866
जिले में कोरोना मरीजों की स्थिति पहली और दूसरी लहर में मिले- 9228 कोविड मरीज कोरोना संक्रमण से मौत- 194
राशन लेने के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य..
प्रशासन ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को ही राशन देना अनिवार्य कर दिया है। अब जब वे लोग कंट्रोल पर राशन सामग्री लेने के लिए पहुंचेंगे, उनसे वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र जमा करवाया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।
दूसरे भी घर-घर पहुंचेंगे अमला
जिले भर में सभी लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लग जाए, इसके लिए सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को महाअभियान चलाया जाएगा। गुरुवार को भी घर-घर जाकर लोगों को दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करके उन्हें सेंटर पर लाया गया।वैक्सीन की सुरक्षा से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
-अरविंद कुमार दुबे, कलेक्टर रायसेन
कोविड केयर सेंटर रायसेन में भी रफ्तार स्लो….
शहर के इंडियन चौराहे स्थित कोविड केयर सेंटर में भी इन दिनों वैकशीनेशन अभियान की रफ्तार धीमी पड़ गई है।गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 13 लोग ही दूसरा डोज लगवाने पहुंचे।

Related Articles

Back to top button