मध्य प्रदेश

स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन

रिपोर्टर : विपिन रूसिया, बम्होरी।
बम्होरी। बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम कुण्डाली विकासखंड सिलवानी नेहरू युवा केंद्र रायसेन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार के निर्देशन में स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन ग्राम कुण्डाली मे किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रथम मोहित लोधी द्वितीय सत्यम लोधी व दिग्विजय लोधी तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सरपंच रणधीर सिंह, रोजगार सहायक सचिव निधिकांत आचार्य, शिक्षक मुन्नालाल मेहरा, शिक्षक कैलाश लोधी, पंचायत मुंशी लक्ष्मीनारायण लोधी, तेजसिंह अशोक सोनी, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक टीकाराम लोधी ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित किया गया तथा यह कार्यक्रम नेशनल यूथ वॉलिंटियर जितेंद्र कुमार लोधी द्वारा संपन्न कराया गया। युवामंडल बाल राष्ट्रीय एकता मंडल, अटल बिहारी वाजपेई युवा मंडल, बजरंग युवा मंडल के युवाओं ने से सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button