मध्य प्रदेश

नवोदय कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा में उदयपुरा ब्लॉक के 465 बच्चों ने दी परीक्षा, 596 रहे अनुपस्थित

3 केंद्रों में सुबह 11.30 बजे से एकसाथ शुरू हुई थी परीक्षा
रिपोर्टर : आशीष रजक, उदयपुरा
उदयपुरा। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा बुधवार को उदयपुरा ब्लॉक के 3 परीक्षा केंद्रों शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उदयपुरा, शासकीय कन्या शाला उदयपुरा एवं शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल देवरी में एक साथ हुई। परीक्षा में 1061 में से 465 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। जबकि 596 परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कुल 396 परीक्षार्थियों में से 181 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 215 अनुपस्थित। शासकीय कन्या शाला उदयपुरा में कुल 305 परीक्षार्थियों में से 141परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 164 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही देवरी बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में कुल 360 परीक्षार्थियों में से 143 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 217 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया गया। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष काफी अधिक संख्या में बच्चे अनुपस्थित रहे। उपस्थित छात्रों की संख्या कम रही जबकि अनुपस्थित छात्रों की संख्या अधिक रही। कोरोना के दौरान स्कूल बंद रहे जिसकी वजह से अधिकतर छात्र किसी भी प्रकार की कोई तैयारी ना कर सके शायद इतनी अधिक अनुपस्थिति का यह भी एक कारण हो सकता है।

Related Articles

Back to top button