कृषि

बादल छाए, किसानों की बढ़ी चिंता, चने में इल्ली लगने की आशंका

सिलवानी । बीते सप्ताह हुई मावठे की बारिश जहां गेहूं चने के लिए अमृतवर्षा साबित हुई,वहीं रविवार सोमवार को आकाश पर छाए बादल अब किसानों की चिंता बढ़ाने लगे हैं। बादल छाए रहने से किसानों को इल्ली लगने की आशंका सताने लगी है। इस साल क्षेत्र में किसानों ने गेहूं के बजाय चना ज्यादा रकबे में बोया है। चने को मौसम के मिजाज में आए बदलाव से कोई नुकसान न हो,इसके लिए किसान अब कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सलाह ले रहे हैं।
रविवार को दोपहर में 4 बजे तक आकाश साफ रहा। धूप खिली रही। इसके बाद धीरे धीरे आसमान पर बादल छाने लगे,जिससे रात में बारिश की अटकलें लगाई जाने लगीं।
ग्राम सरा के किसान महेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि बीते सप्ताह हुई मावठे की बारिश गेहूं के लिए ज्यादा फायदेमंद रही। जिन किसानों को चने में पानी की जरुरत थी,उनके लिए यह अमृत वर्षा साबित हुई। लेकिन रविवार को छाए बादलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी।
अभी चने की फसल ठीक है। यदि बादल ऐेसे ही छाए रहे तो चने में इल्ली लगने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिससे किसानों को नुकसान होगा।

Related Articles

Back to top button