कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
रायसेन। जिले में राजस्व विभाग की गतिविधियों की कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से अनुभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीदारों को लंबित राजस्व प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर भार्गव ने कोविड-19 से शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर पात्रतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों पर भी शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भार्गव ने आरबीसी 64 के तहत लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सर्पदंश, बिजली गिरने, दुर्घटना में मृत्यु सहित आरबीसी 64 के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही अतिवर्षा, बाढ़, कीटव्याधि से हुए नुकसान संबंधी प्रकरणों का भी निराकरण करते हुए संबंधितों को मुआवजा वितरित करने एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्देश दिए। उन्होंने संबल योजना के प्रकरणों तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भार्गव ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही खाद्यान्न वितरण में अनियमितता करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर भार्गव ने कहा कि बारिश के दृष्टिगत बाढ़ तथा जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जा सके, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम पूर्ण कर लिए जाएं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ पी.सी. शर्मा सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।